Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 13:26

मुंबई : बाजार नियामक सेबी विदेशी निवेशकों के लिए 23,000 करोड़ रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश सीमा तय करने के लिये नीलामी का आयोजन करेगा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह नीलामी 22 जुलाई को होगी। विदेशी संस्थागत सरकारी बांड निवेशक में 23,661 करोड़ रुपए की निवेश सीमा के लिये बोली लगा सकेंगे।
पिछले महीने 42,000 करोड़ रुपए की निवेश सीमा वाले बांड के लिये विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अच्छी रुचि दिखायी थी। उसके बाद यह नीलमी की जा रही है।
इस साल यह सरकारी बांड की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी थी। इसके लिये 39,171 करोड़ रुपए की बोली आयी। कुल 37 एफआईआई ने पिछले महीने नीलामी में हिस्सा लिया।
एफआईआई ने पिछले महीने वैसे समय सरकारी बांड में रुचि दिखायी जब विदेशी निवेशक भारतीय बांड बाजार से पैसा निकाल रहे थे।
जून की शुरुआत से एफआईआई ने ऋण प्रतिभूतियों से 44,331 करोड़ रुपए निकाले। वहीं इस साल के पहले पांच महीने में करीब 25,000 करोड़ रुपए का शुद्ध पूंजी प्रवाह हुआ। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 13:26