Last Updated: Monday, December 26, 2011, 11:01
मुंबई: दुनिया भर के कई हिस्सों में छुट्टियों की वजह से शेयर बाजार बंद हैं, लेकिन भारत के बाजारों ने सोमवार को पिछले हफ्ते की तेजी को आगे बढ़ाया है। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 232 अंकों की बढ़त पर 15,970.75 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 65 अंकों की मजबूती लेकर 4,779 के स्तर पर बंद हुआ।
छोटे-मझौले शेयरों में भी खरीदारी जारी रही और मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी के आसपास बढ़त दिखाने में कामयाब रहे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 16:32