Last Updated: Monday, June 24, 2013, 17:08
मुंबई : विदेशी कोषों की ओर से बिकवाली दोबारा शुरू करने और डॉलर के मुकाबले रुपया रिकार्ड निचले स्तर पर आने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 233.35 अंक टूटकर दो महीने के रिकार्ड निचले स्तर पर आ गया।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार के बंद स्तर के मुकाबले 130 अंक नीचे 18,643.68 अंक पर नीचे खुला और दिनभर बिकवाली के दबाव में रहने के बाद पिछले बंद से 233.35 अंक नीचे गिर कर 18,540.89 अंक पर टिका।
यह सेंसेक्स का दो महीने का निचला स्तर है। इससे पहले सेंसेक्स ने 15 अप्रैल को यह स्तर देखा था जब यह 18,357.80 अंक पर बंद हुआ था।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.40 अंक नीचे 5,590.25 अंक पर बंद हुआ। वहीं एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 125.23 अंक टूटकर 11,013.15 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में गिर कर 59.67 के रिकार्ड निचले स्तर के करीब चला गया था।
उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रुख और यूरोपीय बाजारों के नीचे खुलने से भी स्थानीय बाजार की धारणा प्रभावित हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 17:08