Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 14:06
नई दिल्ली: होम एप्लायंसेज क्षेत्र में कदम रख चुकी अराइज इंडिया मई में किफायती दाम में एलईडी उतारने की तैयारी कर रही है।
अराइज इंडिया के प्रबंध निदेशक अविनाश जैन के मुताबिक कंपनी महज 8,500 रुपये में 24 इंच और 15,000 रुपये में 32 इंच का एलईडी टीवी पेश करने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए एसकेडी रूप (आधे अधूरे रूप में ) पैनेल उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क शून्य कर दिया है जिससे एलईडी टीवी की कीमत 10.15 प्रतिशत कम हो जाएगी। अराइज इंडिया इसका लाभ ग्राहकों को देगी।
जैन ने बताया कि कंपनी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में एलईडी टीवी का कारखाना लगाया है जहां शुरुआत में 2,500 से 3,000 टीवी का विनिर्माण किया जा रहा है। कीमत कम होने के बावजूद टीवी की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में 32 इंच की एलईडी टीवी 25,000 रुपये से अधिक की कीमत में उपलब्ध है, जबकि 22 इंच की एलईडी टीवी 12,000 रुपये में उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि अराइज इंडिया के 8,500 करोड़ रुपये के कारोबार में होम एप्लायंसेज का योगदान 100 करोड़ रुपये है और इसे 2014 तक 250 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
जैन ने बताया कि अराइज इंडिया ने 6,500 रुपये में इनवर्टर और बैटरी का सेट भी पेश किया है जो आम लोगों को बिजली कटने के दौरान राहत प्रदान करेगा। यह इनवर्टर 2 पंखे, 2 ट्यूब लाइट बड़े आराम से चला सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 09:40