25.74 करोड़ टन अनाज उत्पादन का अनुमान

25.74 करोड़ टन अनाज उत्पादन का अनुमान

नई दिल्ली: सरकार ने 2011-12 के फसल वर्ष में देश में खाद्यान्न उत्पादन 25.744 करोड़ टन के रिकार्ड स्तर पर रहने का अनुमान लगाया है। यह अप्रैल में लगाए गए अनुमान से 50 लाख टन अधिक है। पिछले साल हुई अच्छी बारिश से सरकार ने खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान बढ़ाया है।

तीसरे अग्रिम अनुमान में खाद्य मंत्रालय ने अप्रैल में खाद्यान्न उत्पादन 25.256 करोड़ टन रहने का अनुमान लगाया था। इससे पिछले फसल वर्ष में यह 24.478 करोड़ टन रहा था।

आज जारी अनुमान के अनुसार 2011-12 में देश में चावल उत्पादन 10.432 करोड़ टन रहा है। तीसरे अग्रिम अनुमान में यह 10.341 करोड़ टन था। 2010-11 में चावल उत्पादन 9.59 करोड़ टन रहा था। इसी तरह गेहूं उत्पादन के अनुमान को बढ़ाकर 9.39 करोड़ टन किया गया है। इससे पिछले फसल वर्ष में गेहूं उत्पादन 8.687 करोड़ टन रहा था।
दलहन के उत्पादन के अनुमान को लगभग 2 लाख टन बढ़ाकर 1.721 करोड़ टन किया गया है। हालांकि, यह 2010-11 के फसल वर्ष के 1.824 करोड़ टन के उत्पादन से कम है।

तिलहन उत्पादन के अनुमान को 2011-12 में 50,000 टन घटाकर 3.001 करोड़ टन किया गया है, जो इससे पिछले फसल वर्ष में 3.247 करोड़ टन था। नकदी फसलों में कपास उत्पादन के अनुमान को 3.52 करोड़ गांठ (एक गांठ 170 किलो) पर कायम रखा गया है। हालांकि गन्ने के उत्पादन के अनुमान को 60 लाख टन बढ़ाकर 35.767 करोड़ टन किया गया है। इससे पिछले साल गन्ना उत्पादन 34.223 करोड़ टन रहा था। सरकार हर साल विभिन्न चरणों में पांच बार खाद्यान्न उत्पादन के अनुमान जारी करती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 13:16

comments powered by Disqus