Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 14:42
पेरिस : फ्रांस की विमानन कंपनी एयर फ्रांस ने अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए अगले साल लगभग 2,600 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जानकारी दी कि प्रबंधकों और श्रमिक संघों की बैठक के दौरान कंपनी ने आर्थिक मंदी के बीच नुकसान की भरपाई और लागत में कमी करने के लिए 2,500 से 2,600 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया।
फ्रांस और हॉलैंड के संयुक्त उपक्रम एयर फ्रांस-केएलएम ने छंटनी और पुनर्निर्माण से साल 2015 तक दो अरब यूरो (2.64 अरब डॉलर) बचाने का लक्ष्य रखा है। साल की पहली छमाही में मध्य दूरी की उड़ानों और मालवाहक संचालनों के बुरे प्रदर्शन की वजह से एयर फ्रांस को लगभग 79.3 करोड़ यूरो का नुकसान हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 14:42