Last Updated: Monday, March 5, 2012, 10:55
मुंबई: चुनावी नतीजों से एक दिन पहले यानी सोमवार का दिन सेंसेक्स के लिए अच्छा नहीं रहा। सोमवार को सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 274 अंक गिरकर 17363 और निफ्टी 79 अंक गिरकर 5280 पर बंद हुए।
सोमवार को लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट का दौर रहा। मेटल, बैंक और रियल्टी शेयरों में भारी गिरावट की वजह से बाजार 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए। यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत ने घरेलू बाजारों में बिकवाली बढ़ा दी।
यूरोपीय बाजारों में गिरावट बढ़ने से घरेलू बाजारों में कमजोरी बढ़ी। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार निचले स्तरों से थोड़ा संभलते नजर आए। हालांकि, सेंसेक्स-निफ्टी 1.5 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए।
उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने से संभावना से एडीएजी शेयरों में तेजी आई। संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में 163 अंक की गिरावट के साथ खुला था ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 16:27