285 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स - Zee News हिंदी

285 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई : लगातार चार दिनों से भारी बिकवाली के बाद बाजार में मंगलवार को खरीदारी लौटी। सेंसेक्स जहां 285 अंक चढ़कर 17731 तो निफ्टी 94 अंक चढ़कर 5375 पर बंद हुए।

 

कच्चे तेल में गिरावट आने से बाजार में मजबूती का रुख रहा। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल शेयरों में आई जोरदार खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी चढ़े। यूरोपीय बाजारों में मजबूती की वजह से घरेलू बाजारों का जोश बढ़ा। ईसीबी द्वारा लिक्विडिटी बढ़ाने के कदम उठाए जाने की उम्मीद से यूरोपीय बाजार चढ़े हैं।

 

ऊपरी स्तरों पर हल्की मुनाफावसूली के दबाव से बाजार फिसलते नजर आए। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने फिर से रफ्तार पकड़ी। रियल्टी शेयरों में 6 फीसदी की तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 16:35

comments powered by Disqus