293 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 19000 के पार

293 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 19000 के पार

293 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 19000 के पारमुम्बई: प्राकृतिक गैस की कीमत एक अप्रैल 2014 से बढ़ाने के सरकारी फैसले के मद्देनजर तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में तेजी के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार के दौरान 293 अंक की तेजी दर्ज हुई।

तीस शेयरों वाला सूचकांक 292.94 अंक या 1.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,168.89 के स्तर पर पहुंच गया। कल के कारोबार में सूचकांक ने 323.83 अंक की बढ़त दर्ज की थी।

इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 88.65 अंक या 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,773.45 के स्तर पर पहुंच गया।

First Published: Friday, June 28, 2013, 10:43

comments powered by Disqus