Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 20:32
नई दिल्ली : सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो सत्रों में 2.5 प्रतिशत की गिरावट और डॉलर के मुकाबले मंगलवार को 58.95 के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच चुका रुपया अगले तीन-चार दिनों में स्थिर हो सकता है।
आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अगले तीन-चार दिनों में हमें सुधार देखने को मिलेगा। रुपया स्थिर होने जा रहा है और हमें एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।"
उल्लेखनीय है कि मुम्बई में अंतर बैंक विदेशी मुद्रा भंडार में रुपया 77 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले 58.95 के एक नए निम्न स्तर पर पहुंच गया।
भारतीय मुद्रा में सोमवार को दो वर्षो के दौरान सबसे बड़ी गिरावट आई और 1.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह डॉलर के मुकाबले 58.16 पर पहुंच गया था।
रुपये के मूल्य में पिछले डेढ़ महीने में आठ प्रतिशत से अधिक का अवमूल्यन हुआ है। पिछले 18 कारोबारी सत्रों में से 16 सत्रों के दौरान रुपये में गिरावट आई है।
मायाराम ने कहा कि सरकार भारतीय रुपये के मूल्य में हाल की गिरावट से अनावश्यक परेशान नहीं है।
मायाराम ने कहा, "यह एक अस्थायी चरण है। सामान्य रूप से यह एक सुधार है। हमारा संकेत है कि कुछ विदेशी संस्थागत निवेशक अब बड़ा धन लेकर आने वाले हैं।"
मायाराम ने कहा, "निश्चित रूप से हम इससे खुश नहीं हैं, लेकिन हम इसे लेकर अनावश्यक रूप से चिंतित भी नहीं हैं। यह एक सुधार की प्रक्रिया होगी।"
वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और भारतीय रिजर्व बैंक रुपये में गिरावट को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
राजन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा, "सेबी, आरबीआई और सरकार जो कुछ घट रहा है, उस पर नजर रखे हुए हैं और समय आने पर हर कोई कार्रवाई करेगा।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 20:32