30 साल में उच्चतम स्तर पर पहुंचा चालू खाता घाटा

30 साल में उच्चतम स्तर पर पहुंचा चालू खाता घाटा

30 साल में उच्चतम स्तर पर पहुंचा चालू खाता घाटा ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: व्यापार घाटे में भारी बढ़ोतरी के कारण जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान देश का चालू जमा खाता बढ़कर 30 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आरबीईआई से जारी आंकड़ों के मुताबिक चौथी तिमाही अर्थात जनवरी मार्च के दौरान कुल चालू जमा घाटा 21.7 बिलियन डालर दर्ज किया गया।

पिछले साल की समान अवधि के दौरान चालू जमा घाटा 6.3 बिलियन रहा था। जबकि दिसंबर में समाप्त हुए तिमाही के दौरान घाटा 19.95 बिलियन डालर दर्ज किया गया। आरबीआई से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य तिमाही के दौरान देश का कुल व्यापार घाटा 50 बिलियन डॉलर को पार कर गया व्यापार घाटे में भारी बढ़ोतरी की वजह निर्यात के मुकाबले आयात में भारी तेजी रही।

First Published: Friday, June 29, 2012, 20:02

comments powered by Disqus