‘30,000 करोड़ रुपए के विनिवेश लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद’

‘30,000 करोड़ रुपए के विनिवेश लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद’

‘30,000 करोड़ रुपए के विनिवेश लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद’नई दिल्ली : हिंदुस्तान कॉपर के विनिवेश की सफलता से उत्साहित वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बेचकर 30,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य प्राप्त करने में कामयाब रहेगी।

चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘मुझे खुशी है कि पेशकश को पूर्ण अभिदान मिला। यह विनिवेश प्रक्रिया की फिर से शुरूआत है और हम आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा स्वीकृत विनिवेश प्रक्रिया को अभी से लेकर मार्च तक आगे बढ़ाएंगे।’

उन्होंने कहा,‘मुझे उम्मीद है कि हम 30,000 करोड़ रुपए जुटा सकेंगे।’ सरकार ने आज हिंदुस्तान कॉपर की चार फीसद हिस्सेदारी की ब्रिकी की पेशकश की जिसके लिए प्रस्तावित शेयरों के मुकाबले अधिक के लिए बोली लगी।
स्टाक एक्सचेंज में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आज 3,89,12,793 शेयरों के लिए 603.14 करोड़ रुपए की बोली लगी।

सरकार ने पहले चरण में 3,70,08,720 शेयर या कंपनी की चुकता शेयर पूंजी के चार फीसद के बराबर हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की थी। इसमें प्रस्तुत शेयरों से अधिक संख्या में शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं है।

सरकार ने इस शेयर का बिक्री मूल्य 155 रुपए रखा था जो इसके कल के बंद भाव से 41 फीसद कम था। आज यह शेयर 20 प्रतिशत टूट गया।

सरकार ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेउ और सेल में भी अपनी थोड़ी-थोड़ी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।

इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के दौरान हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड,एमएमटीसी लिमिटेड, नैशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड, आयल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड और एनएमडीसी लिमिटेड की भी हिस्सेदारी बेची जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 00:11

comments powered by Disqus