Last Updated: Monday, October 24, 2011, 04:45
मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को 300 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर 300.83 अंक की तेजी के साथ 17,086.47 अंक पर पहुंच गया। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 300 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.15 अंक मजबूत होकर 5,141. 10 अंक पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी और यूरोजोन ऋण संकट हल करने के प्रयासों में तेजी से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 10:15