Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 19:11
गुवाहाटी : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज कहा कि वह अपने सभी मॉडलों की कीमत अक्टूबर के पहले सप्ताह से 3000 से 10000 रुपये तक बढाएगी। मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकार (ब्रिकी) मयंक पारीक ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, लागत खर्च बढने विशेषकर रुपये में कमजोरी के कारण हम कुछ समय से दाम बढाना चाह रहे थे। हालांकि बाजार इसके अनुकूल नहीं थी। अब यह बढोतरी अपरिहार्य हो गई है। उन्होंने कहा कि कीमत बढोतरी की मात्रा विभिन्न मॉडलों तथा उनके संस्करणों के हिसाब से होगी। यह वृद्धि अक्टूबर के पहले सप्ताह से प्रभावी होगी।
उन्होंने कहा, बढोतरी 3000 रुपये से 10000 रुपये होगी और यह सभी मॉडलों पर लागू होगी। इससे पहले जनवरी में कंपनी ने अपने सभी वाहनों के दाम 20000 रुपये तक बढाए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 19:11