305 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स - Zee News हिंदी

305 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई : मंगलवार का दिन कारोबार के लिए मंगल साबित हुआ. शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट के बाद आज फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 305 अंक की बढ़त के साथ खुला. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में करीब 1,015 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर 304.92 अंक मजबूत होकर 16,356.02 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.30 अंक चढ़कर 4,926.70 अंक पर पहुंच गया. ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच निचले स्तर पर उपलब्ध दिग्गज कंपनियों के शेयरों में फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी लौटी.

मंदी की आशंका कम होने से मेटल शेयरों में भी खरीदारी आई है. हिंडाल्को 3.25 फीसदी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 3 फीसदी, जिंदल स्टील 1 फीसदी चढ़े हैं. टाटा मोटर्स, डीएलएफ, जेपी एसोसिएट्स में 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती है. कच्चे तेल कीमतों में तेजी आने की वजह से बीपीसीएल के शेयरों में हल्की गिरावट है.

यूरोपीय देशों के कर्ज संकट का जल्द हल निकलने की उम्मीद में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी लौटी है. एशियाई बाजार 2-3.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी का रुख रहा था और डाओ जोंस 11000 के ऊपर बंद हुआ था. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 27, 2011, 10:43

comments powered by Disqus