Last Updated: Friday, March 9, 2012, 04:20
मुंबई: वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच निचले स्तर पर फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 311 अंक की बढ़त के साथ खुला।
पिछले तीन सत्रों में 492 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 310.70 अंक मजबूत होकर 17,456.22 अंक पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 78.65 अंक की बढ़त लेकर 5,299.10 अंक पर खुला।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 09:51