Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 04:55
मुंबई : एशिया के अन्य शेयर बाजारों में कमजोर रूख के बीच संस्थागत निवेशकों की लिवाली के अभाव में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 33 अंक की गिरावट के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 32.90 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,841.05 अंक पर खुला। सेंसेक्स कल 96.80 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.35 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,740.15 अंक पर खुला।
बैंकिंग, टिकाउ उपभोक्ता सामानों, पूंजीगत सामानों और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों पर दबाव की वजह से सेंसेक्स कमजोर खुला।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 10:25