Last Updated: Friday, August 17, 2012, 16:39
मुम्बई : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की कोल आवंटन में गड़बड़ी के आरोपों वाली रिपोर्ट शुक्रवार को पेश होने से शेयर बाजारों में आई तेजी कमजोर हुई। सेंसेक्स 34 अंक चढ़कर 17691 और निफ्टी 3 अंक चढ़कर 5366 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर सुस्ती पर बंद हुए।
अच्छे अंतर्राष्ट्रीय संकेतों और आईपीओ बाजार में मजबूती आने की उम्मीद से बाजारों ने तेजी के साथ शुरुआत की। कारोबार के पहले घंटे में ही सेंसेक्स ने करीब 140 अंक की छलांग लगाई। निफ्टी भी 5400 के करीब पहुंचता नजर आया।
वित्त वर्ष 2013 में सरकार के 7 फीसदी से कम जीडीपी दर अनुमान से बाजारों पर हल्का दबाव दिखा। लेकिन, बाजार जल्द संभले और फिर से ऊपरी स्तरों के करीब पहुंच गए।
हालांकि, सीएजी की रिपोर्ट के बाद बाजार घबरा गए। सीएजी का कहना है कि कोल ब्लॉक की बंदरबांट होने की वजह से सरकार को 1.86 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 16:39