Last Updated: Monday, December 5, 2011, 10:52
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मामूली गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 41.50 अंकों की गिरावट के साथ 16,805.33 पर और निफ्टी 11.00 अंकों की गिरावट के साथ 5,039.15 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34.53 अंकों की गिरावट के साथ 16,812.30 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.65 अंकों की गिरावट के साथ 5,036.50 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का रुख मिला जुला रहा। मिडकैप 2.86 अंकों की गिरावट के साथ 5,760.54 पर और स्मॉलकैप 5.33 अंकों की तेजी के साथ 6,195.36 पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 16:23