Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 13:35
मुंबई : देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और जापान की मित्सुबिशी कारपोरेशन ने आज 50 लाख डालर के निवेश से जापान में एक संयुक्त उद्यम के गठन की घोषणा की। यह उद्यम जापनी कंपनियों को आईटी, बीपीओ और बुनियादी सेवाओं के लिए पूर्ण सेवा उपलब्ध कराएगा और वहां एक सर्विस डिलीवरी सेंटर शुरू करेगा।
टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से कहा कि संयुक्त उद्यम का गठन शुरुआती 50 लाख डालर के निवेश से किया जाएगा। इसे चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। इस उद्यम में टीसीएस जापान की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत की होगी, जबकि शेष 40 फीसद हिस्सेदारी मित्सुबिशी कारपोरेशन के पास रहेगी। इस संयुक्त उद्यम कंपनी को निप्पन टीसीएस साल्यूशन सेंटर लि. का नाम दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 00:19