500 अरब डॉलर का होगा भारत-अमेरिका व्यापार!

500 अरब डॉलर का होगा भारत-अमेरिका व्यापार!

मुंबई : अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने कहा है कि भारत व अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार अगले एक दशक में बढ़कर 500 अरब डालर को छू सकता है।

यूएसआईबीसी के चेयरमैन अजय बंगा ने यहां कहा कि 2006 में भारत अमेरिका व्यापार 25 अरब डॉलर था जो पिछले साल 100 अरब डालर हो गया और मुझे उम्मीद है कि अगले एक दशक में यह 500 अरब डॉलर के लक्ष्य हो छू जाएगा। मास्टरकार्ड के सीईओ बंगा यहां यूएसआईबीसी-सीआईआई शिखर सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर यूएसआईबीसी के अध्यक्ष रॉन सोमर्स तथा सीआईआई के अध्यक्ष आदि गोदरेज भी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 13:32

comments powered by Disqus