500 चीनी कंपनियों की सूची में सिनोपेक शीर्ष पर

500 चीनी कंपनियों की सूची में सिनोपेक शीर्ष पर

बीजिंग : चीन की सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी सिनोपेक 458 अरब डालर के कारोबार के साथ इस साल की 500 चीनी कंपनियों की सूची में शीर्ष पायदान पर है। हालांकि, वैश्विक आर्थिक नरमी के चलते ज्यादातर कंपनियों के मुनाफे में गिरावट का रख दर्ज किया गया है।

सिनोपेक ग्रुप 2012 में कुल 2,830 खबर यूआन (458.6 अरब डॉलर) कारोबार के साथ नौवें साल शीर्ष पायदान पर है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सूची चाइना एंटरप्राइज कनफेडरेशन और चाइना एंटरप्राइज डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने तैयार की है जो पिछले साल के कारोबार पर आधारित है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 18:53

comments powered by Disqus