Last Updated: Monday, February 13, 2012, 04:40
मुंबई: विदेशी संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों की लिवाली से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 52 अंक की बढ़त के साथ खुला। एशियाई बाजारों में भी मजबूती के रुख से यहां धारणा मजबूत हुई। इसके अलावा कुछ कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से भी बाजार में तेजी आई।
पिछले कारोबारी सत्र में 82.06 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 51.99 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,800.68 अंक पर खुला।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8.50 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,390.10 अंक पर खुला। तेल एवं गैस, स्वास्थ्य कंपनियों, सार्वजनिक उपक्रमों और टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 10:12