Last Updated: Friday, March 2, 2012, 10:45
मुंबई: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार खुला भी तो बढ़त के साथ और बंद भी चढ़कर हुआ। सेंसेक्स 53 अंक चढ़कर 17637 और निफ्टी 20 अंक चढ़कर 5359 पर बंद हुए।
मेटल, पावर, कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी बढ़ने से बाजार संभले। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में रिकवरी आई और सेंसेक्स-निफ्टी करीब 0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुए।
बैंक शेयर 1.5 फीसदी और हेल्थकेयर शेयर 1 फीसदी चढ़े। ऑयल एंड गैस, पावर, एफएमसीजी, ऑटो और सरकारी कंपनियों के शेयर 0.25-0.75 फीसदी कमजोर हुए। रियल्टी शेयरों में 2.75 फीसदी की गिरावट आई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 2, 2012, 16:16