Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 04:46
मुंबई: संस्थागत निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को शुरूआती कारोबार में करीब 57 अंक की तेजी के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सूचकांक 56.79 अंक या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,202.04 अंक पर खुला। सेंसेक्स में कल 283.36 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.80 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,518.15 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार संस्थागत निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से बाजार में तेजी आयी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 10:17