Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 04:35
मुंबई : केन्द्रीय बैंकों द्वारा वित्तीय तंत्र में तरलता डालने के लिए तालमेल के साथ कदम उठाने के बाद वैश्विक बाजारों में आई तेजी से गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 590 अंक की मजबूती के साथ खुला।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5,000 अंक का स्तर पार कर गया।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में 590.91 अंक चढ़कर 16,714.37 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 172.80 अंक की बढ़त लेकर 5,004.85 अंक पर पहुंच गया।
ब्रोकरों ने कहा कि बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों के बढ़त के साथ बंद होने के बाद आज एशियाई बाजारों में तेजी के रुख से घरेलू बाजार की धारणा मजबूत रही। विश्व के छह केन्द्रीय बैंकों ने वैश्विक वित्तीय तंत्र में तरलता बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 1, 2011, 11:03