Last Updated: Monday, March 12, 2012, 04:56
मुंबई: आयातकों की डालर की मांग के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को शुरूआती कारोबार में रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले छह पैसे लुढ़ककर 49.90 रुपए पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि यूरो और अन्य एशियाई मुद्रा में डालर के मुकाबले कमजोरी के कारण रुपए के मूल्य पर असर हुआ। उन्होंने कहा कि आयातकों की भुगतान के लिए डालर की मांग के कारण रुपए पर दबाव पड़ा। रुपया पिछले कारोबारी सत्र में 44 पैसे की तेजी के साथ 49.84-85 पर पहुंच गया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 10:44