6 सेज की अधिसूचना रद्द, 2 नए सेज को हरी झंडी

6 सेज की अधिसूचना रद्द, 2 नए सेज को हरी झंडी

नई दिल्ली : सरकार ने 6 विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) की अधिसूचना रद्द करने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी और कुल 6,451 करोड़ रुपये के चार नये प्रस्तावों पर विचार किया लेकिन इनमें से केवल 2 को मंजूरी प्रदान की। इस बारे में फैसला वाणिज्य सचिव एस आर राव की अध्यक्षता वाले मंजूरी बोर्ड (बीओए) की बैठक में किया गया।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, बीओए ने 6,451.31 करोड़ रुपया के कुल निवेश वाले चार नये सेज स्थापित करने के प्रस्तावों पर भी विचार किया। इसमें एक बहु उत्पाद, दो आईटी एवं आईटी आधारित सेवा तथा एक इंजीनियरिंग सेज का प्रस्ताव शामिल है।

हालांकि इसने कहा कि चार में से केवल दो प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जबकि कुछ लंबित निश्चित स्पष्टीकरण के अभाव में बाकी प्रस्तावों को टाल दिया गया। उत्तम गल्वा स्टील, वाटिका जयपुर सेज डेवलपर्स तथा ओरियंट काफ्ट इन्फास्ट्रक्चर ने देश के विभिन्न भागों में अपनी परियोजनाओं को वापस (सरेंडर) लेने के लिए सरकार के पास अर्जी दी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 14:54

comments powered by Disqus