6 से दस हो सकते हैं सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर

6 से दस हो सकते हैं सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर

6 से दस हो सकते हैं सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : डीजल की बढ़ती कीमतों और एलपीजी सिलेंडरों के तय कोटे में रोलबैक की मांग कर रही विपक्ष और सहयोगी दलों के दबाव में सरकार आम लोगों को कुछ राहत दे सकती है। इस बात की संभावना है कि सरकार सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों के कोटे में आंशिक रोलबैक कर सकती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्‍या छह से बढ़ाकर दस करने के विकल्‍प पर विचार कर रही है। केंद्र में सहयोगी दल टीएमसी की ओर से 72 घंटे का अल्‍टीमेटम दिए जाने के बाद सरकार संभवत: इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर है।

वहीं, भाजपा नीत राजग ने डीजल कीमतों में बढ़ोतरी और रिटेल में एफडीआई के विरोध में 20 सितंबर को देशव्‍यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसी दिन सपा, बीजद, तेदेपा और जद (एस) ने भी बंद का आह्वान किया है।

सूत्रों के अनुसार, सरकार ये विचार कर रही है 6 सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर 8 या 10 सिलेंडर तक किया जाए। ऐसा समझा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की नाराजगी को खत्म करने के लिए सरकार ये प्रस्ताव ला सकती है।

गौर हो कि सरकार ने पिछले हफ्ते डीजल के दाम में वृद्धि के साथ-साथ रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को 6 सिलेंडर तक सीमित कर दिया था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है।

उधर, मंगलवार शाम तृणमूल कांग्रेस की बैठक होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि पार्टी का अगला कदम क्‍या होगा। अब देखना यह है कि क्‍या केंद्र सरकार सहयोगी दलों के दबाव में झुकती है या नहीं।

First Published: Monday, September 17, 2012, 15:52

comments powered by Disqus