6.9 फीसदी रह सकती है जीडीपी वृद्धि दर - Zee News हिंदी

6.9 फीसदी रह सकती है जीडीपी वृद्धि दर

 

नई दिल्ली : उद्योग मंडल फिक्की ने सोमवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में घटकर 6.9 प्रतिशत रह सकती है जो बीते वित्त वर्ष में 8.5 प्रतिशत थी। फिक्की के एक सर्वे में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

 

सर्वेक्षण में 33 प्रतिशत लोगों ने माना कि चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 6.5 से 6.9 प्रतिशत के दायरे में रह सकती है। वहीं, शेष 67 प्रतिशत लोगों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत का स्तर छू जाएगी।

 

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। सर्वेक्षण में कहा गया कि मार्च के अंत तक सकल मुद्रास्फीति की दर 7 प्रतिशत के आसपास रहेगी। दिसंबर 2010 से सकल मुद्रास्फीति की दर दहाई अंक के आसपास बनी हुई है। दिसंबर 2011 में यह घटकर 7.5 प्रतिशत रह गई। खाद्य वस्तुआों के दाम घटने से इसमें गिरावट रही। वित्त मंत्रालय को भी उम्मीद है कि मार्च अंत तक मुद्रास्फीति घटकर 6 से 7 प्रतिशत के दायरे में आ सकती है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 19:29

comments powered by Disqus