Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 15:53
लंदन : रायल बैंक आफ स्काटलैंड (आरबीएस) ने कहा है कि लिबोर ब्याज दर में हेराफेरी के आरोपों का निपटान करने के लिए वह अमेरिका और ब्रिटेन के नियामकों को कुल 61.2 करोड़ डॉलर जुर्माने का भुगतान करेगा।
आरबीएस ने कहा कि वह नियामकों को 39.1 करोड़ पौंड के बराबर का भुगतान करने को राजी हो गया है। बार्कलेज और यूबीएस के बाद आरबीएस तीसरा बैंक है जिसने लिबोर में हेरफेर की बात स्वीकार की है। आरबीएस में ब्रिटेन सरकार की 81 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बैंक ने कहा कि जांच में पता चला कि अक्तूबर, 2006 से नवंबर, 2010 के बीच 21 कर्मचारियों द्वारा येन और स्विस फ्रैंक लिबोर के निर्धारण के संबंध में गड़बड़ी की गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 15:53