65 अंक की तेजी पर खुला सेंसेक्स - Zee News हिंदी

65 अंक की तेजी पर खुला सेंसेक्स

मुंबई: एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में करीब 65 अंक की तेजी के साथ खुला।

 

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 65.09 अंक या 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,358.07 अंक पर खुला। धातु तथा वाहन क्षेत्र के शेयरों ने तेजी की अगुवाई की। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.15 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,947.05 अंक पर खुला।

 

कारोबारियों ने कहा कि एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख के बीच कम भाव पर संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 10:48

comments powered by Disqus