696 करोड़ के 8 FDI प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी

696 करोड़ के 8 FDI प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने 696 करोड़ रुपये मूल्य के 8 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनमें ऐकमे सोलर एनर्जी, गेटइट इनफोसर्विसेज और मैकिंजे एंड कंपनी के एफडीआई प्रस्ताव शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने 8 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिसमें ऐकमे सोलर एनर्जी 275 करोड़ रुपये मूल्य का विदेशी निवेश लाएगी। वहीं गेटइट इनफोसर्विसेज 216 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश लाएगी।

आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता में 12 अप्रैल को हुई एफआईपीबी की बैठक में 8 एफडीआई प्रस्तावों को टाल दिया गया, जबकि 3 प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 1, 2013, 09:58

comments powered by Disqus