7 अरब डॉलर पहुंचेगा भारत-वियतनाम व्यापार

7 अरब डॉलर पहुंचेगा भारत-वियतनाम व्यापार

नई दिल्ली : भारत ने कहा है कि वियतनाम के साथ वस्तुओं में मुक्त व्यापार समझौते से वर्ष 2015 तक 7 अरब डालर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। वियतनाम 10 देशों के संघ आसियान का सदस्य है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कल वियतनाम के व्यापार एवं उद्योग मंत्री वू हुई होआंग के साथ दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। शर्मा के हवाले से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत-आसियान एफटीए को जून, 2010 से भारत एवं वियतनाम द्वारा लागू किए जाने से द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 12:48

comments powered by Disqus