732 करोड़ के 6 एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी

732 करोड़ के 6 एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने आज 732 करोड़ रुपये मूल्य के छह एफडीआई प्रस्ताव आज मंजूर कर दिए जिसमें एयरएशिया इनवेस्टमेंट लिमिटेड का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का भी प्रस्ताव शामिल है।

आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने सिडबी सोशल वेंचर ट्रस्ट के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी जिसके तहत 285 करोड़ रुपये मूल्य का विदेशी निवेश लाने के लिए उसे ‘क्लास ए यूनिट’ जारी करने की अनुमति होगी।

मेसर्स एयरएशिया ने भारत में एक नए संयुक्त उद्यम के तहत नयी एयरलाइन शुरू करने के लिए 80.98 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी का प्रस्ताव किया है। यह मलेशियाई विमानन कंपनी भारत में नियमित विमानन सेवा के लिए टाटा समूह और एक अन्य स्थानीय निवेशक के साथ मिल कर संयुक्त उद्यम कंपनी चलाएगी।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ एफआईपीबी की सिफारिशों के आधार पर, सरकार ने 732.77 करोड़ रुपये मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के छह प्रस्ताव मंजूर किए हैं।’’ सबसे बड़ा प्रस्ताव हैदराबाद स्थित नवयुग रोड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का है जिसमें 357.60 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। सरकार ने हैदाबाद की ही एईटी लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड का भी प्रस्ताव मंजूर कर लिया। फार्मा कंपनी ने 5.34 करोड़ रुपये की अतिरिक्त विदेशी इक्विटी पूंजी लाने का प्रस्ताव किया है।

वहीं भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड द्वारा ढाई करोड़ रुपये की संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने का भी प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया। बोर्ड ने सात प्रस्तावों पर निर्णय टाल दिया और एक प्रस्ताव को खारिज कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 16:29

comments powered by Disqus