84 अंक कमजोर होकर खुला सेंसेक्स

84 अंक कमजोर होकर खुला सेंसेक्स

84 अंक कमजोर होकर खुला सेंसेक्समुंबई: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक से पूर्व कोषों और निवेशकों द्वारा पूंजी निकासी किये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार के शुरआती कारोबार में 84 अंक कमजोर हो गया।

बंबई शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान 449.23 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 84.12 अंक अथवा 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 19,651.65 अंक पर आ गया। कोषों और निवेशकों द्वारा बैंकिंग, वाहन और रीयल्टी क्षेत्रों में निवेश घटाये जाने के कारण सूचकांक में गिरावट आई ।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.70 अंक अथवा 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 5,981.65 अंक पर आ गया।

कारोबारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले कारोबारियों और कोषों द्वारा पूंजी निकासी किये जाने के कारण सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 10:59

comments powered by Disqus