86 अंक की गिरावट पर खुला सेंसेक्स - Zee News हिंदी

86 अंक की गिरावट पर खुला सेंसेक्स

मुंबई: एशियाई शेयर बाजारों में कमजोर रूख के बीच संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में करीब 86 अंक की गिरावट के साथ खुला। नीतिगत ब्याज दरों में और कटौती नहीं होने के रिजर्व बैंक के संकेत से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा।

 

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 86.20 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,459.98 अंक पर खुला। रीयल्टी, बैंकिंग तथा धातु क्षेत्र में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गयी।

 

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 28.60 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,971.35 अंक पर खुला।

 

कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण के बयान के बाद बाजार धारणा कमजोर है। गोकर्ण ने कहा है कि मुद्रास्फीति दबाव को देखते हुए नीतिगत ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश कम है। इसके अलावा, अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रूख तथा संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 10:50

comments powered by Disqus