Last Updated: Friday, December 23, 2011, 04:41
मुंबई: एशियाई बाजारों के मजबूत संकेतों से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 92 अंक की बढ़त के साथ खुला। पिछले दो सत्रों की तेजी का सिलसिला लिवाली से जारी रहा।
पिछले दो सत्रों में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 638.28 अंक चढ़ा है। शुरुआती कारोबार में यह 92.32 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,905.68 अंक पर पहुंच गया। इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरूआती कारोबार में 29.60 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,763.45 अंक पर पहुंच गया।
रीयल्टी, पूंजीगत सामान, बैंकिंग, धातु और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में मजबूती का रुख था। ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच सतत लिवाली से सेंसेक्स मजबूत हुआ है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 10:12