Last Updated: Friday, January 20, 2012, 11:32
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 95.27 अंकों की तेजी के साथ 16,739.01 पर और निफ्टी 30.20 अंकों की तेजी के साथ 5,048.60 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 101.27 अंकों की तेजी के साथ 16,745.01 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.45 अंकों की तेजी के साथ 5,044.85 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 10.08 अंकों की तेजी के साथ 5,680.07 पर और स्मॉलकैप 5.04 अंकों की तेजी के साथ 6,277.27 पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 17:24