Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 15:08

मुंबई: बैंकों के एक समूह ने राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की 18 हजार करोड़ रुपये की कर्ज सरलीकरण योजना को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। इस समूह में 19 बैंक हैं जिसकी अगुआई भारतीय स्टेट बैंक कर रहा है। अधिकारी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि योजना में 18 हजार करोड़ रुपये के कर्ज का सरलीकरण और सरकार द्वारा विमानन कम्पनी में पूंजी का निवेश शामिल है।
कंपनी पर संचालन पूंजी के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें से बैंक 18 हजार करोड़ रुपये का सरलीकरण करेंगे। इस 18 हजार करोड़ रुपये में से 10,500 करोड़ रुपये के कर्ज को दीर्घावधि कर्ज के रूप में बदला जाएगा, जिसे कम्पनी को 10 से 15 सालों में चुकाना होगा।
कंपनी शेष बैंकों को शेष 7,400 करोड़ रुपये मूल्य का बांड जारी करेगी, जिसकी गारंटी सरकार लेगी। प्रस्तावित कर्ज सरलीकरण योजना को अब मंत्रिमंडल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कर्ज सरलीकरण योजना के तहत सरकार ने मौजूदा कारोबारी साल में कम्पनी में 4000 करोड़ रुपये पूंजी निवेश की घोषणा की है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 20:38