AI को 10 हजार करोड़ का राहत पैकेज! - Zee News हिंदी

AI को 10 हजार करोड़ का राहत पैकेज!

नई दिल्ली : एयर इंडिया को आगामी बजट में कोई खुशखबरी मिल सकती है। सरकार विमानन कंपनी के लिए करीब 10,000 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज पर विचार कर रही है जिसमें 6,600 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी भी शामिल है।
समझा जाता है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल जल्द ही इस पैकेज पर विचार करेगा ताकि इसे बजट प्रावधानों में शामिल किया जा सके। सरकारी सूत्रों ने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों से टिप्पणी लेने के लिए मंत्रिमंडल नोट पहले ही जारी किया जा चुका है।

 

उन्होंने कहा कि संकटग्रस्त विमानन कंपनी एयर इंडिया को अगले वित्त वर्ष के दौरान 10,000 करोड़ रुपये का पैकेज मिल सकता है जिसमें 6,600 करोड़ रुपए की अंतिरिक्त इक्विटी और अन्य सहायता शामिल है।

 

यह पहल वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रिसमूह की बैठक के दो हफ्ते बाद हुई जिसमें कंपनी की वित्तीय पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत सरकारी गारंटी वाले बांड या अन्य जरियों से 7,400 करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी मिली। सूत्रों ने बताया कि बांड की कूपन दर 8.5 से 9 फीसद रहने की संभावना है।

 

मंत्रिसमूह ने एयर इडिया की पुनर्गठन और सामान्य बहाली योजना के अंग के तौर पर इस पूरे पैकेज का सुझाव दिया है। सरकार ने इस साल 1,200 करोड़ रुपए का निवेश किया है जिससे एयर इंडिया का इक्विटी आधार बढ़कर 3,345 करोड़ रुपये हो गया है। एयर इंडिया को यह धन ऐसे समय में मिल रहा है जब वह बोइंग 787 ड्रीमलाईनर विमान प्राप्त करने के करीब है। कंपनी के बेड़े में पहला विमान अप्रैल में शामिल होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 14:51

comments powered by Disqus