AI पायलटों की हड़ताल जारी, 30 उड़ानें रद्द - Zee News हिंदी

AI पायलटों की हड़ताल जारी, 30 उड़ानें रद्द



ज़ी न्यूज ब्यूरो\एजेंसी

नई दिल्ली : पायलटों की हड़ताल की वजह से एयर इंडिया का संकट छठे दिन भी बरकरार है। पायलटों की हड़ताल के चलते 30 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।  जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, पायलट काम पर नहीं आए हैं। हमें दिल्ली और मुंबई से 20 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।  उड़ाने रद्द करने की वजह से सैकड़ों यात्री भटक रहे हैं। उनका आरोप है कि एयर लाइन ने उड़ानें तो रद्द कर दीं लेकिन उनके बुकिंग कराए हुए टिकटों की राशि वापस नहीं की।

 

एयर लाइन प्रबंधक ने 71 पायलटों को बर्खास्त कर दिया है और 11 पायलटों का फ्लाइंग लाइसेंस रद्द करने की अनुमति मांगी है। ये पायलट ‘‘इंडियन पायलट गिल्ड’’ (आईपीजी) से जुड़े हैं जो आंदोलन कर रही है।
डीजीसीए ने कल आईपीजी के 11 पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन्हीं पायलटों के लाइसेंस रद्द करने की अनुमति एयरलाइन प्रबंधन ने मांगी है।

 

आईपीजी से जुड़े 200 से अधिक पायलटों की मंगलवार से चल रही हड़ताल के कारण राष्ट्रीय एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। हड़ताल की वजह से एयरलाइन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 15 मई तक बंद कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने पायलटों से यात्रियों की परेशानी पर विचार करने के लिए कहा।

 

उन्होंने कहा, हम बातचीत करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें अपनी हड़ताल समाप्त करनी होगी। सिंह ने कहा, पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्रियों को लगे कि उनकी बात सुनी जा रही है। इसलिए पायलट फैसला करें। यात्रियों से माफी मांगें। अपना काम शुरू करें। इसके बाद हम कभी भी बात कर सकते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 23:08

comments powered by Disqus