Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 10:24
लखनऊ : केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल को गैर-कानूनी बताते हुए उनसे यात्रियों और एयर इंडिया के व्यापक हित में जल्द काम पर लौटने की अपील की।
अजित ने यहां चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर बनाए गए नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘स्थिति को सुलझाने के प्रयास चल रहे हैं। पायलटों से मेरी अपील है कि वे यात्रियों और कंपनी के व्यापक हित के बारे में सोचें।’ उन्होंने कहा कि पायलटों की समस्याओं पर विचार के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) धर्माधिकारी समिति की रिपोर्ट आ चुकी है, ऐसे में उनकी हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है। पायलटों को हड़ताल समाप्त कर तुरंत काम पर लौट आना चाहिए। हाईकोर्ट पायलटों की हड़ताल को पहले ही गैर-कानूनी करार दे चुका है।
सिंह ने कहा, ‘सरकार ने एयर इंडिया को फिर से मजबूत बनाने के लिये 30 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिया है, लेकिन केवल धन मिल जाने से स्थिति बदलने वाली नहीं है, हमें प्रतिस्पर्धी होना होगा और लागत कम करनी होगी।’ अजित ने कहा कि विगत तीन महीनों में एयर इंडिया की विश्वसनीयता बढ़ी थी, मगर हड़ताल से इसको नुकसान हुआ है। ‘यात्रियों के मन में एयर इंडिया का टिकट लेते वक्त हिचकिचाहट रहती है कि विमान आएगा भी या नहीं।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 19, 2012, 15:54