AI हड़ताल: आईपीजी ने सौंपे दस्तावेज - Zee News हिंदी

AI हड़ताल: आईपीजी ने सौंपे दस्तावेज



दिल्ली/मुंबई : एयर इंडिया के पायलटों के आंदोलन की अगुवाई कर रही इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) ने सोमवार को करियर प्रगति मामले पर अपने दावे के समर्थन में कुछ दस्तावेज नागर विमानन मंत्रालय को सौंपे। गिल्ड ने एयरलाइन पर आरोप लगाया है कि वह उनके मामले पर सरकार को सही जानकारी नहीं दे रही है।

 

आईपीजी सूत्रों ने कहा कि हमारे कुछ पदाधिकारी आज मंत्रालय के अधिकारियों से मिले और हमारे दावों से संबंधित कागजात उन्हें सौंपे। गिल्ड के कुछ नेता नागर विमानन मंत्री अजित सिंह के आवास पर भी गए और उन्हें कागजों का एक सेट सौंपा। उस समय सिंह संसद में थे।

 

सूत्रों ने स्पष्ट किया कि आईपीजी के पदाधिकारी मंत्री से मुलाकात करने उनके आवास पर नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ कागजात देने गए थे।’’ शनिवार को गिल्ड के संयुक्त सचिव और प्रवक्ता तौसीफ मुकद्दम ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन के शीर्ष अधिकारी मंत्री को हालात की सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।

 

उन्होंने कहा था कि मंत्री एक ईमानदार और अच्छी नीयत वाले व्यक्ति हैं। प्रबंधन मंत्री को सही जानकारी नहीं दे रहा है। गिल्ड ने मांग की है कि उसे अपना मामला एयर इंडिया प्रबंधन के दखल के बिना सरकार के सामने रखने की इजाजत दी जाए। यह पूछे जाने पर क्या सात दिन पुराने आंदोलन से उत्पन्न गतिरोध को समाप्त करने के लिए सरकार के साथ अंदर खाते कोई बातचीत चल रही है, सूत्रों ने कहा कि इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमने अब तक सरकार से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष किसी तरह की बातचीत नहीं की है। अब तक मंत्री से मुलाकात की भी कोई योजना नहीं है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 19:07

comments powered by Disqus