Last Updated: Friday, November 9, 2012, 15:29
नई दिल्ली: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा है कि वह अगले साल भारत में एंट्री लेवल लग्जरी कार 1 सीरीज पेश करेगी। साथ ही कंपनी अपने सभी माडलों के दाम 10 प्रतिशत तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने नयी कार बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन कूपे लांच की है जिसकी कीमत 86.40 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि वह मार्च, 2013 तक और तीन माडल पेश करेगी।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन ने बताया कि वर्ष 2013 के अंत तक हम अपने चेन्नई संयंत्र में 1 सीरीज की कारों की असेंबलिंग शुरू कर देंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 15:29