BMW-3 सेडान के नए सीरिज की बिक्री शुरू - Zee News हिंदी

BMW-3 सेडान के नए सीरिज की बिक्री शुरू

टोक्यो: बीएमडब्ल्यू जापान कार्प ने बीएमडब्ल्यू- 3 सेडान का नया संस्करण सोमवार को जापान में बेचना शुरू कर दिया। इस मॉडल को कर छूट और पर्यावरण अनुकूल वाहनों के लिए प्रस्तावित सब्सिडी का फायदा मिल सकेगा।

 

कंपनी के मुताबिक नया 328आई मॉडल 2,000 सीसी इंजन क्षमता के साथ स्वचालित अवरोध प्रणाली से लैस हैं यह 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

 

कर और सब्सिडी से पूर्व इस सीरीज के वाहनों की न्यूनतम कीमत 74,000 डालर है। कंपनी की योजना 3 सीरीज में एक हाइब्रिड मॉडल भी पेश करने की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 30, 2012, 14:33

comments powered by Disqus