BSNL के साथ बेहतर तालमेल चाहती है MTNL

BSNL के साथ बेहतर तालमेल चाहती है MTNL

नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के साथ बेहतर तालमेल की इच्छा जाहिर करते हुए दूसरी सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल ने पारस्परिक सौदों के लिए नेटवर्क के बीच समान लाइसेंस, समान बिक्री सुविधा, यातायात साझा करने की सुविधा के अलावा कर छूट दिए जाने पर आज जोर दिया।

एमटीएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ए.के. गर्ग ने यहां कंपनी के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया, ‘बीएसएनएल और एमटीएनएल के बीच तालमेल सबसे पहले होना चाहिए और विलय बाद में।’ एमटीएनएल और बीएसएनएल इस समय अपने-अपने सर्किलों में अलग-अलग परमिट का इस्तेमाल कर सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में परिचालन करती है, जबकि बीएसएनएल देश के बाकी हिस्सों में सेवाएं उपलब्ध कराती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 22:33

comments powered by Disqus