Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 16:00
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर के उपाध्याय ने कहा है कि कंपनी को लाभ में लाने के लिए अगले पांच साल में एक अनुमान के अनुसार 40,000 करोड़ रुपये निवेश की जरूरत होगी। अपनी बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखने के लिये बीएसएनएल को 2017-18 तक 18.2 करोड़ कनेक्शन उपलब्ध कराने की जरूरत है। यह अनुमानित 130 करोड़ ग्राहक आधार का करीब 14 प्रतिशत है।
पिछले वर्ष मार्च अंत तक बीएसएनएल ग्राहकों की संख्या 12.16 करोड़ थी। इसमें मोबाइल और लैंडलाइन कनेक्शन दोनों शामिल हैं। उपाध्याय ने कहा, ‘हमने अनुमान लगाया है कि हमें अपने नेटवर्क पर कहां आक्रमक तरीके से निवेश करने की जरूरत है। अगले पांच साल में अनुमानित 40,000 करोड़ रुपये निवेश करने की जरूरत है।’ कंपनी के अनुसार अगर इन अनुमानों को क्रियान्वित किया जाएगा, तो कंपनी को 2017-18 में 35 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ होगा।
दूरसंचार विभाग ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह से वित्तीय समर्थन की मांग की है। बीएसएनएल को 2009-10 से लगातार नुकसान हो रहा है। कंपनी का लाभ 2004-05 से घटना शुरू हुआ। उस समय कंपनी को शुद्ध रूप से 10,183 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी की 2017-18 में कुल आय बढ़कर 44,000 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है जो पिछले वित्त वर्ष में 26,396 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 8, 2013, 16:00