BSNL, MTNL की वित्तीय स्थिति मंत्रिसमूह में पेश

BSNL, MTNL की वित्तीय स्थिति मंत्रिसमूह में पेश

नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग ने मंत्रिसमूह के समक्ष बीएसएनएल और एमटीएनएल की वर्तमान वित्तीय स्थिति का आरंभिक ब्योरा पेश किया है। यह मंत्रिसमूह सार्वजनिक क्षेत्र की इन दूरसंचार कंपनियों के पुनरुद्धार की संभावना तलाश रहा है।

हालांकि, मंत्रिसमूह के समक्ष इन कंपनियों के विलय के संबंध में कोई योजना नहीं पेश की गई। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘आरंभिक प्रस्तुति की गई है और मुद्दों को स्पष्ट किया गया है। अगली बार हम (दूरसंचार विभाग) कुछ निश्चित मुद्दों पर विस्तृत प्रस्तुति देंगे और फिर मंत्रिसमूह उन मुद्दों पर सैद्धांतिक तौर पर कुछ निर्णय करेगा।’

यह पूछे जाने पर कि क्या बीएसएनएल और एमटीएनएल के बीच विलय योजनाओं पर चर्चा की गई, सिब्बल ने कहा, ‘हमने अभी तक इस पर चर्चा नहीं की है।’ उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह के गठन के बाद समूह की यह पहली बैठक है। सिब्बल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर घाटे में चल रही इन दोनों कंपनियों के भविष्य पर चिंता जताई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 13:46

comments powered by Disqus