Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 20:30
मुम्बई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा नवीन जिंदल के खिलाफ, कोयला खंड आवंटन मामले में कथित भूमिका के लिए मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को जिंदल स्टील पॉवर के शेयर लुढ़क गए।
बम्बई शेयर बाजार में इसके शेयर चार वर्षों के सबसे निचले स्तर 202.75 रुपये को स्पर्श करने के बाद दिन के कारोबार में 15.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 226.35 पर बंद हुए।
सीबीआई ने कहा है, "आरोप है कि दिल्ली स्थित इस्पात व लोहे की दो कम्पनियों ने कोयला खंड हासिल करने के लिए गलत तथ्य प्रस्तुत किए। दिल्ली स्थित कम्पनी समूह द्वारा हैदराबाद स्थित एक कम्पनी में कथित निवेश करने के भी आरोप हैं।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 20:30